Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाजरघास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन

पालमपुर,रिपोर्ट

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा 16 से 22 अगस्त, 2021 के दौरान ‘‘गाजरघास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान पशुपालकों को गाजरघास से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।  16 अगस्त को संस्थान के तकनीकी एवं 17 अगस्त को वैज्ञानिक वर्ग द्वारा गाजरघास उन्मूलन हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सभी वैज्ञानिकों एवं तकनीकी वर्ग ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 


इस अभियान के दौरान वैज्ञानिक एवं तकनीकी वर्ग द्वारा गाजरघास नष्ट किया गया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा नियमित रुप से आयोजित साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संस्थान व आवासीय परिसर के गाजरघास को पूर्णतः नष्ट किया जा चुका है। गाजरघास जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत आम जनता को मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं में विभिन्न समस्यायें पैदा होने के लिए सचेत किया जा रहा है। साप्ताहिक गतिविधियों में गाजरघास उखाड़ना, शाकनासियों का छिड़काव करना एवं उखाड़े गए गाजरघास से कम्पोस्ट खाद तैयार करना इत्यादि के बारे में भी पशुपालाकों को जानकारी प्रदान की जाएगी। स्टेशन प्रभारी  डा. गोरख मल ने पशुपालकों को बताया कि गाजरघास उन्मूलन प्रकृति, मानव एवं पशु स्वास्थ्य के लिए हितकर है और इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर आयोजित होने चाहिए। इस अभियान के अन्तर्गत 16 से 18 अगस्त को सैंट पाल स्कूल, पालमपुर एवं शहीद कै. विक्रम बतरा मैदान, पालमपुर के आसपास गाजरघास को नष्ट एवं साफ किया गया है।

Post a Comment

0 Comments