लंबे इंतज़ार के बाद परियोजना को मिली मंजूरी, शहर की पार्किंग समस्या को मिलेगी राहत
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
शहर की पुरानी सब्जी मंडी के पास प्रस्तावित मल्टी-स्टोरी पार्किंग (पांच मंजिला) के निर्माण की आस 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अब जग गई है। दो मुख्यमंत्रियों के शिलान्यास और डेढ़ दशक से अधिक की लेटलतीफी के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है। 17 साल में सत्ता की बागडोर कई बार बदली, मगर पार्किंग के शिलान्यास पत्थर पर जमी धूल नहीं हटी। मगर अब राहत की उम्मीद है।साल 2008 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सांसद शांता कुमार के साथ इस पार्किंग की नींव रखी थी।
इसके बाद 2012 में सत्ता बदली और कांग्रेस की सरकार आने पर 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका दोबारा शिलान्यास किया। इसके बाद 2017 में फिर सत्ता बदल गई।दो प्रमुख दलों के मुख्यमंत्रियों ने शिलान्यास किया, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। इस दौरान शहर जाम और पार्किंग की समस्या से जूझता रहा, और योजना कागज़ों तक सिमटकर रह गई। इसलेटलतीफी से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने तो शिलान्यास पट्टिका से अपना नाम हटाने तक की बात कह दी थी।मगर जल्द ही यह मल्टी-स्टोरी पार्किंग न केवल शहरवासियों को बड़ी राहत देगी, बल्कि पर्यटन नगरी पालमपुर में वाहनों को व्यवस्थित कर शहर में लगने वाले भारी जाम को कम करने में भी निर्णायक भूमिका निभाएगी।
एडीबी के सहयोग से खर्च होंगे 8.5 करोड़अब पर्यटन विभाग के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से यह पार्किंग बनने जा रही है। एडीबी इस पांच मंजिला पार्किंग पर करीब 8.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पार्किंग में ग्राउंड फ्लोर समेत कुल पांच मंजिलें होंगी, जहां लगभग 400 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने कहा कि विभाग ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और टेंडर प्रक्रिया शुरू है। नगर निगम पालमपुर ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) सौंप दिया है।पालमपुर में पुरानी सब्जी मंडी के पास पांच मंजिल पार्किंग बनेगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। पार्किंग के निर्माण पर एडीबी के माध्यम से 8.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्किंग निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जारी है।
.jpg)

.jpg)
0 Comments