Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मरण्डा में फिर से एक लाख की दिन दिहाड़े चोरी

पालमपुर, रिपोर्ट

मरंडा में 2 महीने के अंतराल के दौरान दूसरी लूट की घटना सामने आई है। ताजा मामला शुक्रवार के दिन डाकखाने में एक लाख की एफडी करवाने आए लाल चंद खलेट निवासी के चोर एक लाख रूपये लूट कर ले गए । मिली जानकारी के अनुसार लाल चंद जब एफडी करवाने आये थे तो एजेंट ने उन्हें पेन कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी करवाने को कहा। जिसके लिए वो कॉपी करवाने गए फिर जब वो पेन कार्ड की कॉपी करवा कर वापिस डाकखाने आये तो देखा बैग में कट लगा हुआ था और बैग खाली था तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।


माैके पर पहुंची ने पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। वही 2 महीने पहले भी इसी जगह से महिला से 80 हजार रुपये छीन लिए गए थे। जिसमें भी पुलिस अभी खाली हाथ है। एक तरफ आई हॉस्पिटल के मरीजों की भीड़ इसके साथ बैंक और फिर डाकखाने में भी लोग इक्क्ठे होने के कारण वहां लोगों का जमाबड़ा ज्यादा हो जाता है। ट्रेफिक का जाम भी बहुत लगता है अतः स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि यहां एक पुलिस का कर्मचारी तैनात किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण