Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घाड़ बैसाखी मेला धूमधाम से संपन्न



पालमपुर,बलजीत शर्मा
बैसाखी मेला घाड़ वीरवार देर शाम धूमधाम से संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस मेले में इस बार सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय कपूर ने बताया कि यह मेला काफी पुराना है। इस बार इस मेले को नए अंदाज में मनाया गया। मेले में दुकानों के अलावा लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों के अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
इसके अलावा मेले के चारों दिन सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की गई। इसमें कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेले के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में गांव के घाड़ विकास क्लब का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि अगले साल से इस मेले को और अधिक बढ़ावा देने के लिए आसपास की पंचायतों की भी आयोजकों  के रूप में भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाएगी। 


Post a Comment

0 Comments

HP Tourism: सैलानी रोहतांग में ले सकेंगे व्हाइट क्रिसमस का मजा, शिमला की ट्रेनें फुल