Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायती राज प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले का स्वागत:भाऊ

पंचरुखी, बलजीत शर्मा
हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायती राज परिषद की बैठक प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश भाऊ की अध्यक्षता में पंचरुखी में संपन्न हुई । बैठक में बोलते हुए रमेश भाऊ ने हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायती राज प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले का स्वागत किया। बैठक में उपस्थित पंचरुखी लंबा गांव ब्लॉक के परिषद प्रभारी मंजीत डोगरा ने कहा, कि प्रदेश सरकार ने वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष तक के मानदेय में बढ़ोतरी करके परिषद के लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है जिस पर पंचायती राज परिषद ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया । 
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पंचरुखी से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था । जिसे भारत सरकार ने समस्त देश में लागू किया था बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि हिमाचल प्रदेश में विधायकों व सांसदों की तर्ज पर पेंशन का प्रावधान किया जाए ताकि जीवन पर्यंत पंचायती राज में काम करने के बाद उनके जीवन यापन की सुरक्षा हो सके।  बैठक में प्रधान रजिंदर कुमार पूर्व प्रधान रमेश चंद पूर्व प्रधान बलदेव सिंह पूर्व प्रधान चैन सिंह प्रधान राजकुमार प्रधान मक्खन लाल प्रधान बालमुकुंद  प्रधान बीरबल आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

मनोरम पहाड़ियों की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण