Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक प्रकाश राणा ने किया योग, जोगिंदरनगर में विभिन्न स्थानों पर हुआ योग शिविर का आयोजन

विधायक की अध्यक्षता में मेला मैदान जोगिन्दर नगर में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

जोगिन्दरनगर,जतिन लटावा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेला मैदान जोगिन्दर नगर में जोगिन्दर नगर प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने की। योग शिक्षक आकृति राणा व रोशन लाल शर्मा ने सभी उपस्थित जनों को योग की क्रियाएं करवाईं। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव शर्मा ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, महामंत्री अजय सकलानी, जिला पार्षद विजय भाटिया, एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. निशी शर्मा, कोच गोपाल ठाकुर सहित अन्य गण्यामान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 10 से 15 मिनट योग करना चाहिए। योग से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ बनता है बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का मंत्र दिया है। वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई है तथा आज पूरी दुनिया के लगभग 200 देशों में योग को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से जहां भारतीय प्राचीन संस्कृति पूरी दुनिया तक पहुंची है तो वहीं योग शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाने का मंत्र पूरी दुनिया को प्रदान कर रहा है।
इससे पहले विधायक प्रकाश राणा ने ज्योति प्रज्ज्वलित की तथा आयुर्वेद के जनक धनवंतरि की प्रतिमा में माल्यार्पण भी किया।
उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. निशी शर्मा ने विधायक प्रकाश राणा तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा योग दिवस के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

योग है जीवन जीने का ज्ञान जिसके आगे नतमस्तक है विज्ञान

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर डी०ए०वी० स्कूल जोगिंदर नगर में योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने अलग-अलग योगासन किए । योग दिवस के मुख्यातिथि आशीष अवस्थी  के द्वारा अलग-अलग योगासन जैसे - सूर्य नमस्कार शवासन ,ताड़ासन ,अनुलोम विलोम और अन्य आसन करवाए गए। बच्चों के साथ साथ में अध्यापक गण ने भी बच्चों के साथ योग किया और योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कक्षा- दूसरी से कक्षा- पाँचवी के बच्चों को विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक व श्रीमती अंशु द्वारा बच्चों को योग के अलग-अलग आसन करवाए । 
बच्चों ने उत्साहित होकर  व आनंदपूर्वक योग आसन किए । शारीरिक शिक्षक श्री बलदेव जी ने बच्चों को योग के महत्व व उनसे होने वाले लाभों से बच्चों को अवगत करवाया और कहा हम  योग  को अपना कर अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें। यह शरीर जो भगवान का हम लोगों को एक उत्तम देन है उसका ध्यान रखना यह हमारा कर्तव्य है। 
मुझे उम्मीद है की आप सभी लोग योग के विभिन्न आसनों का लाभ उठाएंगे और अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखेंगे।  इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री संजय ठाकुर जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक स्वस्थ और उत्तम जीवन जीने का सफल तरीका व माध्यम है और इसको अपना करके हम एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं ।
 उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। "एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है"- इस बात पर उन्होंने बल देते हुए कहा कि अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो तभी हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे । उन्होंने कहा "योग स्वयं के लिए ,स्वयं के माध्यम से ,स्वयं के द्वारा की गई यात्रा है | इसलिए योग को अपने जीवन में अपनाएं व इसके लाभ उठाएं।

पिपली के गाँव कुराटी में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैतर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

हर वर्ष की भांति आज 21जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पिपली के गाँव कुराटी में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैतर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत उत्साह और उमंग से मनाया गया । इस अवसर पर पिपली पंचायत के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने पाठशाला में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की व अध्यापकों और बच्चों के साथ योग किया ।
 इस दौरान पंचायत प्रधान ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है इसका जीवन में क्या लाभ है इसके बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी । पाठशाला प्रभारी सतीश कुमार ने बच्चों को प्राणायाम व योग की विभिन्न प्रकार की क्रियाएं करवाई और साथ-साथ में उन्होने हमारे जीवन में योग का क्या महत्व है इसके बारे में बच्चों को अवगत करवाया। 
पाठशाला प्रभारी सतीश कुमार ने सभी बच्चों , अभिभावकों व प्रबंधन समिति को योग दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी और पिपली पंचायत के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर का इस अवसर में पाठशाला पहुँचने पर अभिन्दन व आभार प्रकट किया ।

वैदिक वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला शानन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया

21 जून 2022 को हर साल की तरह वैदिक विद्यालय में योग दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया । इसमें स्कूल निदेशक मेघ सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को योग के कई गुर सिखाए ।  सूक्ष्म व्यायाम  ताड़ासन , भुजंगासन ,अनुलोम विलोम,  प्राणायाम  जैसे योग अभ्यास शामिल थे।
इस अवसर पर स्कूल के तकरीबन सभी छात्र छात्राओं व अध्यापक वर्ग ने हिस्सा लिया।निदेशक महोदय जी ने योग के साथ साथ योग से शारीरिक एवं मानसिक लाभ व इसकी उपयोगिता औरं योग द्वारा  रोगों पर  लाभ, योग का जीवन पर महत्त्व जैसे विषयों पर जानकारी दी । प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पिछले सालों की तरह इस साल भी 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है । जिसका लक्ष्य दुनिया भर के लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है और कहा योग दिवस 2022 को ” मानवता के लिए योग ” विषयों के तहत मनाया जा रहा है । 
योग हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है ।योग एक ऐसी कसरत है जो आप किसी भी स्थान पर कर सकते   व अगर एक सामान्य व्यक्ति रोज़ आधा घंटा योग करें तो पूरी उम्र बीमारियों से बचा रहेगा । उन्होंने निदेशक महोदय का धन्यवाद किया कि इस दिवस के मौके पर उन्होंने  बच्चों को योग के नियम व महत्त्व बताएं ।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र