Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री गढ़ माता भय भुंजनी के मेले हुए शुरू


पालमपुर, (प्रवीण):
मंदिर श्री भय मुंजनी गढ़ माता के पुश्तैनी वार्षिक मंगलवार मेले 21 जून से शुरू हो गए। एक महीना तक चलने वाले मेले 12 जुलाई को समाप्त होंगे। 
हर वर्ष चलने वाला बाले मेलों में प्रत्येक मंगलवार व रविवार को भंडारे का आयोजन भी होता है ,दूर-दूर से आने वालों के लिए परौर से गढ़ माता की दूरी लगभग 6 किलोमीटर तक है। जहां बस तथा टैक्सी द्वारा मंदिर तक पहुंचा जाता है। इन मेलों का शुभारंभ पुजारी कमेटी तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा झंडा रस्म द्वारा शुरू किया गया। मेले का शुभारंभ प्रधान कमेटी रमेश शर्मा कैप्टन सर्व दयाल तथा कमेटी सदस्यों द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र