Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में दस दिनों में 2300 के दाखिले, कला संकाय में सबसे अधिक 1300 विद्यार्थियों ने दिखाई रूचि

आज घोषित होगी पहली मैरिट लिस्ट, कल से 25 जुलाई तक नए सत्र के विद्यार्थी जमा करवा पाएगें फीस, आखिरी दिन 400 विद्यार्थियों ने किया आवेदन।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में स्नातक पठायक्रम के लिए दस दिनों में 2300 विद्यार्थियों के दाखिले महाविद्यालय की वैबसाइट में दर्ज हुए हैं। आखिरी दिन 300 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन दाखिले के लिए आवेदन किया। इनमें बीए प्रथम वर्ष के 50, तृतीय वर्ष के 60 व बीए द्वितीय वर्ष के 95 विद्यार्थियों के आवेदन शामिल रहे। आखिरी दिन बीएससी तृतीय समेस्टर के करीब 40 विद्यार्थियों ने और प्रथम वर्ष के 22 विद्यार्थियों ने आनलाईन दाखिले के लिए आवेदन किया। दस जुलाई से जिला भर के महाविद्यालय में दाखिले प्रक्रिया शुरू हुई थी। जो 20 तारीख तक चली। आज पहली मैरिट लिस्ट घोषित होने के बाद कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा पाएगें। जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में कला संकाय विषय में विद्यार्थियों ने अधिक दिलचस्पी दिखाई है। करीब 1300 विद्यार्थियों ने कला संकाय के राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, हिंदी, भूगोल व अर्थशास्त्र विषय में पढ़ाई के लिए दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन किया है। करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय में स्नातक करने के लिए आवेदन किया है। वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में करीब चार सौ दाखिले महाविद्यालय में दर्ज हुए हैं। तीन हजार विद्यार्थियों के दाखिले का अनुमान जोगेंद्रनगर महाविद्यालय के द्वारा लगाया गया है। इनमें 2300 दाखिले महाविद्यालय में दर्ज हुए हैं। 26 जुलाई को दूसरी मैरिट लिस्ट घोषित होने के बाद पहली अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं महाविद्यालय में शुरू होगी।
लडभड़ोल में 200, मुल्थान कॉलेज में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया दाखिला प्रवेश।

जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल राजकीय महाविद्यालय में करीब 200 विद्यार्थियों ने आर्टस और वाणिज्य विषय में दाखिले लिए है। दरंग हल्के की चैहारघाटी के मुल्थान महाविद्यालय में करीब 100 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भाग चंद व लडभड़ोल महाविद्यालय के प्राचार्य मुनीष ठाकुर ने बताया कि प्रदेश विश्वविद्यालय के आदेशों के तहत दाखिला प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी।

क्या कहा सुनीता सिंह प्राचार्य राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर ने।

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर में दस जुलाई से बीस जुलाई तक 2300 विद्यार्थियों के दाखिले के आनलाईन आवेदन महाविद्यालय के वैबसाइट में प्राप्त हुए हैं। आज पहली मैरिट लिस्ट घोषित की जाएगी। प्रदेश विश्व विद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र