Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनोज कुँवर को रोटरी जिला 3070 पंजाब हिमाचल व जम्मूकश्मीर के लिए जिला सचिव सोशल मीडिया किया मनोनीत

पालमपुर, रिपोर्ट 
रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोज कुँवर को रोटरी जिला 3070 पंजाब हिमाचल व जम्मूकश्मीर के लिए जिला सचिव सोशल मीडिया मनोनीत किया गया है। उनका मनोनयन जिला रोटरी गवर्नर डॉ दुष्यंत चौधरी ने किया। 
मनोज कुँवर वर्ष 1984 से रोटरी संगठन से जुड़े है तथा रोट्रेक्ट क्लब ऊना से उन्होंने 1984 में सफर शुरू किया और वर्ष 1990-1991 में वह रोट्रेक्ट जिला 3070 के जिला रोट्रेक्ट प्रतिनिधि के रूप में तीन राज्यो के रोट्रैक्ट क्लबो का नेतृत्व किया। इसके बाद 1995 में उन्होंने रोटरी क्लब ऊना जॉइन की और वर्ष 2002-2003 में रोटरी क्लब ऊना में सचिव रहे। 
तदोपरांत वर्ष 2004 में वह रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्य बने और 2011-12 में रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष रहे और उस वर्ष में उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब पालमपुर को जिला 3070 में सर्वश्रेष्ठ क्लब चुना गया वही उनको भी सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें जिला 3070 में भी विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर हर रोटरी वर्ष में मिला जिनमे जिला रोट्रेक्ट समिति के साथ साथ कई समितियों के पद पर कार्य किया वही 2019-2020 में वह जिला 3070 सचिव प्रशासन पद पर भी तत्कालीन जिला गवर्नर सुनील नागपाल के साथ कार्य करने का अवसर मिला। मनोज कुँवर भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी है वही रोटरी के साथ साथ हिमोत्कर्ष व अन्य कई समाजसेवी संस्थाओ के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम