शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र जिला मंडी रहा। यहां आज मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.80 रही। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने सुबह सात बजकर 53 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जिसके चलते वह तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र जमीन के 5.0 किलोमीटर अंदर चच्योट तहसील का बरजोरू क्षेत्र रहा। हालांकि भूकंप के इन झटकों से कोई जान माल के नुक्सान की सूचना तो नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग सहम गए है। लोगों का कहना है कि एक ओर भारी बरसात के चलते वह पहले से ही खौफ के मंजर में जी रहे हैं तो वहीं आज भूकंप के झटकों से फिर दहशत में है।
0 Comments