Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विभाग ने 18 और 19 अप्रैल के लिए मैदानी, निचले व मध्य ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी

पालमपुर, रिपोर्ट 
 19 अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है और किसान बागबानों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। विभाग ने 18 और 19 अप्रैल के लिए मैदानी, निचले व मध्य ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का अनुमान भी है।
गत माह लगातार बारिश से हिमाचल के अधिकतर ऊंचाई क्षेत्रों में नाशपाती व प्लम की फसल तबाह हो गई है। फ्लावरिंग के दौरान लगातार बारिश होती रही जबकि अब लगातार सूखा पड़ने से भी किसान-बागबान परेशान है।

तापमान की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 39.0, सुंदरनगर में 34.2, भुंतर में 32.6, शिमला में 25.3, कल्पा में 21.4, धर्मशाला में 30.2, नाहन में 33.8, केलांग में 16.6, सोलन में 31.8, कांगड़ा में 34.1, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 35.5, चंबा में 33.8, डलहौजी में 22.4, कुफरी में 19.7, कुकुमसेरी में 19.2, भरमौर में 28.6, रिकांगपिओ में 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध