Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्मार्ट सिटी के तहत लोअर बाजार में सात नई बनी दुकानें दुकानदारों को समर्पित

      शिमला शहरी विधायक हरीश जनरथा बोले शिमला के विकास में आ रही समस्याओं को रखेंगे केंद्र के सामने

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला के लोअर बाजार में 7 नई बनी दुकानों को आज शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा  ने दुकानदारों को समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि नई दुकानों के बनने से बाजार में जगह भी खुली है।

नई दुकानों के बनने से शहर स्मार्ट होगा और दुकानदारों को फायदा होगा। वन्ही स्मार्ट सिटी मिशन में एक साल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी नोटिफिकेशन हुई है इसमें अभी यह साफ नही है कि नए प्रोजेक्ट को भी इसमें शामिल किया जाएगा या पुराने कामों को ही पूरा किया जाएगा। जनारथा ने कहा कि शिमला की समस्याओं को लेकर दिल्ली भी जायेंगे केंद्रीय  यूडी मिनिस्टर व अधिकारियों से बात की जाएगी जिसमें रेलवे व पीडब्ल्यूडी की खाली पड़ी जमीन सहित कई अन्य मसलों को उठाया जाएगा।     

   

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट