Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में महापौर सुरेंद्र चौहान ने बुजुर्गो के घर पहुंचाया पानी

                                        शहर में प्रतिदिन 40 एमएलडी के करीब पानी की जरूरत रहती है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

 राजधानी शिमला में बरसात में पानी का संकट खड़ा हो गया है। पिछले 3 दिनों से हुई भारी बारिश के चलते पेयजल परियोजनाओं में भारी गाद आ गई है, यही नहीं चाबा पेयजल परियोजना का पंप हाउस पानी में डूब गया है, जिसके चलते यहां पर पंपिंग ठप हो गई है। इसके अलावा गिरी और गुम्मा पेयजल परियोजना में भारी गाद आ गई है। मंगलवार को शिमला में सभी परियोजनाओं से केवल 6 एमएलडी पानी ही पहुंच पाया है । 

शहर में प्रतिदिन 40 एमएलडी के करीब पानी की जरूरत रहती है। सोमवार को भी शिमला से किसी भी पेयजल परियोजना से पानी शिमला शहर नहीं पहुंच पाया, जिसके चलते शिमला शहर में पानी का भारी संकट खड़ा हो गया है। लोगों के घरों में पीने तक का पानी नहीं है। शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है हालांकि जल निगम द्वारा पानी के टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है।

मंगलवार सुबह ही छोटा शिमला में नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने खुद मोर्चा संभाला और पानी के टैंकर से लोगों को पानी मुहैया करवाया गया। इस दौरान सुरेंद्र चौहान खुद बाल्टियां लेकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाते हुए नजर आए। एक बुजुर्ग महिला पानी भरने के लिए टैंकर के पास आई तो सुरेंद्र चौहान ने उनकी बाल्टियां को उठा कर उनके घर तक पहुंचा दिया।

Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा