Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा बस अड्डे के समीप हार्डवेयर की दुकान में लगी आग

                                     मौके पर एसडीएम ने जा कर लिया नुकसान का जायजा 

काँगड़ा,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

कांगड़ा बस अड्डे के पास हार्डवेयर की दुकान पर देर रात लगी आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि कांगड़ा के डोमीनोज पीजा के पास एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग भड़क (Near Domino's Pizza) गई, जिससे दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हाे चुकी है और आग इतनी भयंकर थी कि आग की तपिश कई मीटर तक महसूस की जा सकती थी। इस आगजनी से दुकान मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है।

जैसे ही हार्डवेयर की दुकान पर आग लगी, तो इसकी सूचना लाेगाें द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और विधायक आरएस बाली मौजूद रहे और आग बुझाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।यह हार्डवेयर की दुकान अशाेक शर्मा जाे नगर परिषद कांगड़ा के पूर्व अध्यक्ष और वार्ड-8 पार्षद हैं। अग्निशमन विभाग कांगड़ा के अधिकारी अशाेक राणा ने बताया कि जैसे ही हमें 11 बजकर 55 मिनट इसकी सूचना मिली, ताे मात्र पांच मिनट पर घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि नगराेटा बगवां और धर्मशाला से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस माैके पर कांगड़ा पुलिस भी माैके पर माैजूद रही।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस