Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्षय रोग से मुक्त बनाने को लेकर जिला कांगड़ा के दवाई विक्रेता भी अपनी साझेदारी देंगे

                                        दवाइयों के लिफाफे से टीबी को लेकर करेंगे जागरूक

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

क्षय रोग से मुक्त बनाने को लेकर जिला कांगड़ा के दवाई विक्रेता भी अपनी साझेदारी देंगे। क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत दवाइयों की दुकानों में आने वाले अधिक खांसी और बुखार के मरीजों को दवाइयों के लिफाफे पर टीबी से संबंधित जानकारी और सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला कांगड़ा में इस अभियान की शुरुआत उपमंडल ज्वालामुखी से हो चुकी है। ज्वालामुखी के तहत करीब आठ दुकानदारों ने मरीजों को यह सुविधा प्रदान करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब पूरे जिले में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि साल 2024 प्रदेश को को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लक्ष्य रखा गया है। ऐसे मेें अब दवाई विक्रेताओं की ओर से टीबी मुक्त अभियान में यह साझेदारी काफी लाभदायक साबित होगी।उधर, स्वास्थ्य अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. आरके सूद ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान में दवाई विक्रेता भी अपनी साझेदारी निभा रहे हैं। ज्वालामुखी उपमंडल से करीब आठ दवाई विक्रेताओं ने टीबी जानकारी साझा करने की सुविधा शुरू कर दी है। इससे टीबी मुक्त प्रदेश के लक्ष्य को और अधिक बल मिलेगा।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस