Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वंदे मातरम् गुरूकुल चकौल ने किया स्वतंत्रता पर कार्यक्रम

                                                 गुरूकुल के माध्यम से सबको निशुल्क शिक्षा दी जाती है 

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

वंदे मातरम् ने चकौल में स्वतंत्रता पर जागरूगता व सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम में  गुरूकुल के बच्चों ने दीप ज्योति के साथ कार्यक्रम का आरम्भ किया व विभिन्न प्रकार के देश भक्ति के गीत तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बच्चों के माता पिता बच्चों के संस्कारों व संस्कृति से प्रभावित हुए। 

बच्चों ने स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए बलिदानियों को याद करते हुए देश भक्ति पर वक्तव्य दिया। गुरूकुल शिक्षिका शिवानी ने कहा कि बच्चों में खूब उत्साह है और बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति व आत्मा रक्षा में निपुणता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गुरूकुल के माध्यम से सबको निशुल्क शिक्षा दी जाती है जिससे बच्चे प्रतिभावान बनकर देश सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर वंदे मातरम् के अधिकारियों सहित मानसी, साक्षी, शिवाय, रोज, दिव्यांश, तनवी, समीर, हिंमाशु, शिवम, तेजल, सात्विका व  सभी गांव वासियों ने भाग लिया और खूब सराहना की। शिवानी ने कहा कि आस पास के क्षेत्रों के बच्चों को भी यहां भेजें ताकि बच्चें नशे आदि गलत गतिविधियों से बचे रहें।




Post a Comment

0 Comments

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का आंकड़ा 8,500 पार