Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत सुनेहरा में दो पक्षों के भूमि विवाद के मामले में अब पंचायत प्रतिनिधियों में तकरार बढ़ गई है

                                      प्रधान पर लगाया फर्जी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

ग्राम पंचायत सुनेहरा में दो पक्षों के भूमि विवाद के मामले में अब पंचायत प्रतिनिधियों में तकरार बढ़ गई है। मामले में वार्ड पंच जसवंत राय ने प्रधान पर ही फर्जी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप जड़ दिए हैं। वार्ड पंच ने इसकी एक शिकायत खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ऊना को भी दी है। वार्ड पंच का आरोप है कि जिस दस्तावेज पर उसके हस्ताक्षर करवाए गए हैं, वह प्रधान के खिलाफ पुलिस जांच से जुड़ा है। उधर प्रधान ने आरोपों को नकार दिया है।

बीडीओ को दी गई शिकायत में सुनेहरा पंचायत के वार्ड-पांच के पंच जसवंत राय ने कहा कि प्रधान संजना देवी ने उससे एक पुलिस जांच से जुड़े दस्तावेज पर झूठ बोलकर हस्ताक्षर करवाए हैं। मामला 29 जुलाई 2023 का है। उन्होंने कहा कि प्रधान ने फोन कर तत्काल पंचायत घर पहुंचने को कहा था। इसके बाद वह पंचायत घर पहुंचा। यहां पर प्रधान ने पंचायत का कोरम पूरा करने का दस्तावेज बताकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए।जसवंत ने बताया कि वह अधिक पढ़ा लिखा नहीं है। केवल हस्ताक्षर करना जानता है। इसी बात का लाभ उठाकर उससे किसी दूसरे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए है। वार्ड पंच ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर पुलिस जांच चल रही है। उसी जांच से बचाव के लिए दस्तावेज पर अपने पक्ष में हस्ताक्षर करवाए गए हैं, जोकि गलत हैं।वार्ड पंच जसवंत राय झूठ बोल रहे हैं। वह चुने गए प्रतिनिधि हैं, पढ़ने के बाद ही दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हैं। उक्त दस्तावेज पर भी उन्होंने पढ़कर ही हस्ताक्षर किए हैं। अब किसी के दबाव में आकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोग पंचायत के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन