Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुर में प्रारंभिक शिक्षा खंड रैत की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

                                  खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: केवल सिंह पठानिया  

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 शाहपुर में प्रारंभिक शिक्षा खण्ड रैत  की 28वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक केवल पठानिया ने किया ।तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शिक्षा खण्ड रैत के 4 जोन शाहपुर, रैत,लदवाड़ा तथा दरीणी के 250 छात्र-छात्राएं  कबड्डी ,खो-खो,बॉलीवाल तथा बैडमिंटन इत्यादि खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगें। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास लिए खेल प्रतियोगिताएं अत्यंत जरूरी हैं, खेलों के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। 

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है इसी दिशा में चरणबद्व तरीके से पंचायत स्तर पर खेल मैदानों के निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने शाहपुर के बीईईओ परिसर में एक गेस्ट हाउस बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस के निर्माण से खेल इत्यादि कार्यक्रमों के दौरान दूर दूर से आने वाले  अध्यापकों तथा बच्चों को रहने की  बेहतर सुविधा मिलेगी । उन्होंने नगर पंचायत शाहपुर के सचिव को शाहपुर खेल मैदान में बनाये गए स्टेज के जीर्णोद्धार का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि शाहपुर की प्रबुद्ध जनता ने अब तक आपदा राहत के लिए 22 लाख 27 हजार की सहायता राशि भेंट की है

 पीटीएफ के प्रधान राजीव शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा इस खेल कूद प्रतियोगिता बारे विस्तार से जानकारी दी । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अनु सैणी ने विधायक का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया व आभार जताया । इससे पहले विधायक केवल पठानिया ने नप शाहपुर द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान का शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर राजेन्द्र मन्हास प्रधान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ काँगड़ा के नेतृत्व में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  तथा एनपीएसऐ  शाहपुर की ओर से आपदा सहायता राशि के लिए 74 हजार का चेक विधायक को भेंट किया गया । 




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता