Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों द्वारा जयसिंहपुर में आपदा से बचाव बारे लोगों को जागरूक किया

 गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा के समय बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई

पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

लोअर लंवागांव के पंचायत सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में आज  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आए नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों द्वारा जयसिंहपुर में आपदा से बचाव बारे लोगों को जागरूक किया।

चंगर कला मंच नाट्य दल के कलाकारों जीवन कुमार,अंशुल,अजय, मुकेश, प्रवीण,अंजू, कश्मीर सिंह,मीना,रीना,रेखा द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा के समय बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस  कार्यक्रम में लोअर लंवागांव के पंचायत प्रधान सुमन मैहरा उपप्रधान हरी दास व जयसिंहपुर पंचायत के प्रधान कृष्ण कात व उपप्रधान विनोद कुमार स्थानीय लोग मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक