Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटियाला में माइक्रो एयरक्राफ्ट उड़ाने प्रशिक्षण ले रहे मंडी के कैडेट

                          प्रत्येक एनसीसी वायु सेना कैडेट की न्यूनतम तीन से लेकर पांच सॉरटी अनिवार्य हैं

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

 एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एसके शर्मा एनसीसी वायु सेना मंडी और कुल्लू के कैडेट को पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने में प्रशिक्षित कर रहे हैं। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने बताया कि फ्लाइंग प्रशिक्षण से हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के एनसीसी एयर विंग कैडेटों को विमान उड़ाने का अवसर मिल रहा है। 

उड़ान का प्रारंभिक अनुभव कैडेटों को भारतीय वायु सेना और सशस्त्र बलों की किसी भी शाखा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा। एनसीसी वायु सेना विंग के प्रत्येक कैडेट को एनसीसी सी प्रमाण पत्र की पात्रता के लिए माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रत्येक एनसीसी वायु सेना कैडेट की न्यूनतम तीन से लेकर पांच सॉरटी अनिवार्य हैं। उधर, एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट अंडर ऑफिसर प्रोमिला कुमारी, सार्जेंट अदिति ठाकुर, कैडेट कर्णम गुप्ता, दिशा चौहान ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में पटियाला में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट