Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले के ज्वालामुखी के पास स्कूटी की टक्कर से राहगीर की मौत

                                                           स्कूटी की टक्कर से राहगीर की मौत

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पुलिस थाना ज्वालमुखी के तहत तनीष पुत्र राकेश कुमार, निवासी वार्ड नंबर पांच अपनी स्कूटी पर डोल से ज्वालमुखी आ रहा था। डोल से निकलते ही उसने पैदल राहगीर तिलकराज (45) पुत्र रिखी राम निवासी सकडयालु को टक्कर मार दी। इससे तिलकराज की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा में भेजा है और स्कूटी चालक तनीष के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के चलते मामला दर्ज किया है। घटना की पुष्टि डीएसपी विकास धीमान ने की है।






Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्टार्टअप योजना को दी मंजूरी