Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

      हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, तीन दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 फरवरी की रात से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश-बर्फबारी  शुरू होने की संभावना है। 18 से 21 फरवरी के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। इसमें शिमला शहर भी शामिल है।

19 और 20 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 फरवरी के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। उधर, शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा।

17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के मैदानी, मध्य पहाड़ी जिलों में अंधड़, बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान  कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं। 14 फरवी से अगले चार दिनों तक औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम रहने की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 3.4 , कल्पा 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.8, नाहन 8.1,  केलांग -6.6, पालमपुर 5.5, सोलन 4.0, मनाली 1.1, कांगड़ा 6.5, मंडी 4.0, बिलासपुर 5.5, चंबा 6.7, डलहौजी 6.3, जुब्बड़हट्टी 8.2, कुफरी 4.2, कुकुमसेरी -7.9 , नारकंडा 3.5, रिकांगपिओ 2.9, सेऊबाग 2.0, धौलाकुआं 8.6, बरठीं 3.4, समदो -4.9, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.0 और देहरागोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुकुमसेरी 10.5, चंबा 22.7, केलांग 5.3, कांगड़ा 23.4,  सेऊबाग 21.5, भुंतर 24.5, मंडी 23.9, ऊना 25.3, बरठीं 23.3, सुंदरनगर 23.4, बिलासपुर 24.5, ऊना 25.3, कल्पा 15.4, रिकांगपिओ 18.7, नारकंडा 12.2, शिमला 16.5, कुफरी 11.1, जुब्बड़हट्टी 19.0, सोलन 19.3 और धौलाकुआं में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 




Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों पुलिस ने की हेलिकाप्टर कंपनी के अधिकारी से पूछताछ