Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईटीआई प्रशिक्षकों को प्राथमिकता: आवास की सुविधा

                                                आईटीआई प्रशिक्षकों के लिए आवास की सुविधा

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट

अब डोहग स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तकनीकी शिक्षा से प्रशिक्षुओं का भविष्य संवार रहे प्रशिक्षकों को आवास सुविधा मिलेगी। आवासों पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। भी, लाखों रुपये इसके लिए लोक निर्माण विभाग के खाते में जमा हो चुके हैं. अतिरिक्त बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। 


2000 की आईटीआई, शहर से चार किलोमीटर दूर डोहग में भी 300 से अधिक प्रशिक्षुओं के लिए लगभग 30 कर्मचारियों के साथ काम कर रही है। इनमें लगभग पंद्रह प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं का भविष्य संवार रहे हैं। संस्थान में भी कांगड़ा, मंडी, सोलन और हमीरपुर से संबंध रखने वाले प्रशिक्षक काम कर रहे हैं, जिन्हें आवास सुविधाओं की कमी से मुश्किल हो रही थी। 


आईटीआई प्रशिक्षकों के आवास पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है, प्राचार्य नवीन कुमारी ने बताया। अतिरिक्त बजट मिलते ही दस घर बनाए जाएंगे। अधिशासी अभियंता जेपी नायक ने कहा कि डोहग स्थित आईटीआई में आवासों के निर्माण से संबंधित प्रारंभिक कार्यों के लिए दस लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के खाते में जमा हो गए हैं।







Post a Comment

0 Comments

रियासी में दर्द@नाक सड़क हाद@सा