Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिम आंचल पेंशनर्स संघ: खंड इकाई की मासिक बैठक, छह को

                                    छह अक्टूबर को हिम आंचल पेंशनर्स संघ खंड इकाई बिझड़ी की मासिक बैठक

हमीरपुर , ब्यूरो रिपोर्ट

छह मार्च को सुबह साढ़े दस बजे बिझड़ी के नागेश्वर महादेव मंदिर कुआं चौक में हिम आंचल पेंशनर्स संघ खंड इकाई की मासिक बैठक होगी। खंड प्रधान नरेेंद्र सिंह बन्याल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा और जिला प्रधान केसी गौतम बैठक में उपस्थित होंगे, जैसा कि संघ के महासचिव तोता राम जंजुआ ने बताया।


 बैठक में पेंशनरों की आवश्यकताओं और समस्याओं पर चर्चा होगी और संघ की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। हाल ही में सरकार ने पेंशनरों के बारे में बजट में की गई घोषणा भी बताई जाएगी। संघ के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने का भी विचार बैठक में होगा। बिझड़ी खंड के सभी पेंशनरों और पदाधिकारियों से उन्होंने बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।   




Post a Comment

0 Comments

Himachal Weather: पहाड़ों पर हिमपात के साथ नए साल का आगाज