चंबा-घरमानी रूट की एचआरटीसी बस बीच रास्ते में हांफ गई, यात्री परेशान
चंबा , ब्यूरो रिपोर्ट 
हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बसें हर दिन सफर करने से पहले ही हांफ रही हैं। मंगलवार को भी परिवहन निगम की बस गांव काठना के पास चंबा-घरमानी रूट पर खराब हो गई।
इससे बस में सवार चार दर्जन से अधिक लोगों को कष्ट उठाना पड़ा। दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ यात्री निजी टैक्सी में चले गए, लेकिन कई पैदल चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम की खराब बसें पिछले कई दिनों से चंबा-घरमाणी रूट पर चल रही हैं।
सवारियों को इससे कठिनाई होती है। यात्रियों ने बताया कि एम चंबा को इस समस्या को लेकर कई बार सूचित किया गया था, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है. तीन पंचायतों के लोगों को हर दिन निगम की खराब बसों में सफर करना पड़ता है। प्रधान कमल ने बताया कि परिवहन निगम पिछले कई दिनों से इसी रूट पर खराब हो गया है।
 
.jpg)



 
 
.jpeg) 
.jpeg) 
.jpeg) 
 
 
0 Comments