Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा ने रुकवाई 1500 रुपए पेंशन : हर्षवर्धन चौहान

                             उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले, आचार संहिता के बाद शुरू होगा प्रोसेस

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में सभी गरीब महिलाओं को चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 1500 रुपए पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।प्रत्येक चुनावी वादों को पूरा किया जाएगा। यह बात उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। शनिवार को उद्योग मंत्री ने नाहन के कांग्रेस भवन में कहा कि पहली अप्रैल से प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए की राशि प्रदान करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था, मगर भाजपा ने चुनाव आयोग से पेंशन योजना को रुकवा दिया है, जिसे अब चुनाव आचार संहिता के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक आदर्श हॉस्पिटल को विकसित करेगी, जिसके लिए प्रदेश भर में 45 मॉडल हॉस्पिटल विकसित होंगे।यहां पर पांच-पांच विशेषज्ञ डाक्टर सेवाएं प्रदान करेंगे। सरकार 68 विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की शुरुआत कर चुकी है। वहीं, शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू करवा रही है। कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से जेओए 817 को कैबिनेट से मंजूरी देकर पदों को भरे जाने की शुरुआत कर दी गई है। यही नहीं, कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को गिराने के पूरे प्रयास किए, जिसका जवाब भी प्रदेश की जनता अब छह विधानसभा सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर देगी। इस दौरान यहां विधानसभा उपाध्यक्ष एवं रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार, नाहन के विधायक अजय सोलंकी व कांग्रेस नेता मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध