Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलिंग में उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ पैराग्लाइडर दिल्ली की महिला की मौत



बैजनाथ रितेश सूद
विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर बीड बिलिंग घाटी में उड़ान के दौरान एक महिला की मौत हो गई l महिला की पहचान रितु चोपड़ा पत्नी आशुतोष चोपड़ा निवासी दिल्ली नोएडा के रूप में हुई हैl जानकारी के अनुसार रविवार को बाद दोपहर यह दोनों घूमने के लिए बीड बिलिंग आए थेl इसके बाद आशुतोष की पत्नी रितु चोपड़ा ने बिलिंग से उड़ान भरी, इसके बाद उड़ान भरने के  कुछ समय के पश्चात बैजनाथ संसाल की पहाड़ियों के ऊपर तत्वान में उसका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया, थोड़े समय पर उसकी सूचना न मिलने पर रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया।
इसके बाद  उधमपुर से एयरफोर्स का चोपर रेस्क्यू के बुलाया गया, चोपर के माध्यम से उसकी तलाश की गई तो उसका पैराग्लाइडर क्रेश पाया गया, उसे तुरंत सिविल हॉस्पिटल बैजनाथ लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर उसे पति के हवाले कर दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस