Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उद्यमी भी अपनी समस्याएं एमएसएमई समाधान पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं

                         उद्यमी भी अपनी समस्याएं एमएसएमई पोर्टल समाधान पर दर्ज कर सकते हैं

सोलन, ब्यूरो रिपोर्ट

बद्दी के निकट हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने फैसिलिएशन काउंसिल की बैठक बुलाई। यह कौंसिल उद्योगों के लेन-देन में उठने वाले विवादों को हल करती है। 


लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज और बीबीएन उद्योग संघ के सदस्यों ने भी इस जागरूकता शिविर में भाग लिया। एचपी एमएसईएफसी की बैठक का मुख्य उद्देश्य, अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा ने बताया, लंबित राशि भुगतान था। 


इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश डोले ने महत्वपूर्ण जानकारी दीं। उनका कहना था कि हर व्यक्ति अपनी समस्याओं को समाधान नामक एमएसएमई पोर्टल पर पंजीकृत कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई संस्थान सूक्ष्म और लघु उद्योगों के कर्मचारियों को 45 दिन तक भुगतान नहीं करता तो उस पर मुकदमा चलाया जा सकता है। इस अवसर पर उद्यमियों ने भी अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। बीबीएन उद्योग संघ के संरक्षक राजेंद्र गुलेरिया और शैलेष अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।



Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट