Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा भोड़ी सिद्ध मैं चल रहा महा कष्ट निवारण महायज्ञ और विशाल भंडारा

                        इस वर्ष यह नौंवा /57वां विशाल वार्षिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम भंडारा था

पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

 बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा द्वारा वार्षिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत श्री बाबा भौडी सिद्ध अनुकंपार्थ ।। ग्राम पंचायत सुआं तहसील जयसिंहपुर के प्रसिद्ध ,प्राचीन श्री बाबा भौडी सिद्ध  गुफा मंदिर , भौडी में वैदिक बीज मन्त्रों द्वारा  प्रथम " सर्वकष्ट निवारण यज्ञ अनुष्ठान " का तथा भंडारे का आयोजन शांतिपूर्ण ,व्यवस्थित ढंग से किया गया।इलाके के 4500 के लगभग श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे में शिरकत की।संस्था की तरफ से की गई तैयारियों की हर तरफ सराहना हो रही है।

इस वर्ष यह नौंवा /57वां विशाल वार्षिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम भंडारा था। जिसमें समस्त इलाकावासियों तथा संस्था का सहयोग रहा।पारिवारिक सुख - समृद्धि तथा शांति  के दृष्टिगत श्रद्धालु प्रतिवर्ष   इस कार्यक्रम के इंतजार में रहते हैं। अब अगला वार्षिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम  20 अप्रैल 2025 को होगा। संस्था सह - सचिव कंचन राणा जी ने जानकारी दी कि जयेष्ठ महीने के पहले रविवार को जो संतान सुख प्राप्ति आशीर्वाद महाप्रसाद प्रतिवर्ष वितरित किया जाता है ,उसके बहुत ही सार्थक परिणाम सामने आ रहे है ।यह कार्यक्रम इस बार 19 मई को सुबह 6 से शाम 6 तक है।






Post a Comment

0 Comments

पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में हुआ ‘3 डी विज्ञान फिल्म प्रदर्शन’ का उद्घाटन