Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती

            हिमाचल प्रदेश में सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती, बैरियर पर बढ़ाई गई निगरानी

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदेश में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए बार्डर और जिलों के बैरियर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 


गाड़ियों को प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। हिमाचल में आने जाने वालों पर पुलिस की निगरानी है। पंजाब और हरियाणा से सटे हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर एरिया, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर और सीमांत क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी निगरानी है। 


राज्य निर्वाचन विभाग को पुलिस मुख्यालय से तैयारियों की रिपोर्ट मिली है। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन विभाग ने स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया है। अब तक राज्य में 40 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। लाखों नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं। 


बिलासपुर-पंजाब सीमा पर मजारी, दबट, जंडोरी और शेहलाघोड़ा में भी पुलिस मुस्तैद है। जवान नाकों पर हथियारों से लैस हैं। यह प्रबंध प्रदेश की स्थिति को सुधारने के लिए किए गए हैं। हरियाणा की सीमा पर पांवटा पुलिस के जवान संदिग्ध तस्करों पर निगरानी कर रहे हैं। वहीं बद्दी में पंजाब के रोपड़ को जोड़ने वाली सड़क पर ढेरोंवाला बैरियर, भरतगढ़ और बघेरी में चौकसी बढ़ाई गई है।


Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध