Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला सोलन में अनियंत्रित होकर सड़क से एक तरफ लटकी एचआरटीसी बस

                                गनीमत रही कि बस एक तरफ रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के साई धर्मपुर अवाड से वाया बद्दी-नालागढ़ जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। 

घटना नालागढ़ के सोढ़ी गांव के पास सुबह करीब 7:15 बजे हुई। गनीमत रही कि बस एक तरफ रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थीं। इसमें कई स्कूली विद्यार्थी भी थे। बस चालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग जाम हो गया। इससे बस को मोड़ने में दिक्कत हुई और इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी। बस नालागढ़ डिपो की है।





Post a Comment

0 Comments

फेसबुक पर शेयर की थी देश और सेना विरोधी पोस्ट,आगे क्या हुआ जाइये