Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चंबा-धुलाड़ा रूट पर तीन दिन से खराब हो रही बस

                                              लोगों को आगे का सफर टैक्सी में करना पड़ रहा है

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

एचआरटीसी की बसें जगह-जगह खड़ी होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंबा-धुलाड़ा रूट पर तीन दिन से बस के पहिये थम रहे हैं।विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों को निजी वाहनों से गंत्वय तक पहुंचना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि यह बस सुबह आठ बजे धुलाड़ा से चंबा के लिए रवाना होती है। इसमें विद्यार्थियों सहित नौकरीपेशा लोग सफर करते हैं। बीते तीन दिन से यह बस कभी धुलाड़ा तो कभी रजेरा के पास खराब हो रही है। लोगों को आगे का सफर टैक्सी में करना पड़ रहा है।पंचायत गागला के पूर्व प्रधान नरेश कुमार, राज कुमार, ओम सिंह, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार और आत्माराम ने कहा कि परिवहन निगम इस रूट पर खटारा बसें भेज रहा है। ये बसें कुछ दूर चलने के बाद रुक जाती में रूक जाती है। हालांकि, कई बार निगम प्रबंधन को इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।






Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये