Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के नगरोटा बगवां में बियर और देसी शराब की दो हजार बोतलें नष्ट

                                     शराब में 1,770 बोतल बियर और देसी शराब की 234 बोतलें शामिल

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना नगरोटा बगवां प्रांगण में शुक्रवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों और एसएचओ की अगुवाई में गत महीनों पकड़ी गई बियर और देसी शराब की लगभग दो हजार बोतलों को नष्ट कर दिया गया। 

उपायुक्त आबकारी एवं कराधान के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई।इस बाबत गठित एक कमेटी में शामिल एसएचओ रमेश ठाकुर, आबकारी विभाग कांगड़ा कार्यालय के अधिकारी विनोद शर्मा और अशोक कुमार, एमएचसी सुरिंद्र कुमार और एमसी अश्वनी कुमार ने बताया कि नष्ट की गई शराब में 1,770 बोतल बियर और देसी शराब की 234 बोतलें शामिल हैं। यह कार्रवाई उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आदेशानुसार की गई। उन्होंने बताया कि गत लोकसभा चुनाव के समय में आचार संहिता के दौरान पंजाब प्रांत की ओर से आए एक ट्रक से बियर पकड़ी गई थी जबकि देसी शराब नाकों के दौरान बरामद की गई थी।






Post a Comment

0 Comments

कब्जा छोड़ने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम