बंबर ठाकुर गोलीकांड के आरोपियों सहित 10 ने जबली जेल में की मारपीट
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित जबली जिला एवं मुक्त कारागार में बंबर ठाकुर गोलीकांड के मास्टरमाइंड सौरभ पटियाल उर्फ फांदी सहित 10 कैदियों ने एक अन्य कैदी की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट मामले में बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में सजा काट रहे कुल सात आरोपी शामिल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि मारपीट का कारण पुरानी रंजिश है। घटना की जानकारी जेल में तैनात वार्डन मनीष कुमार ने थाना सदर पुलिस को दी। शिकायत में बताया गया है कि जेल में बंद कैदी सन्नी पुत्र धर्म सिंह, निवासी गांव दरकौट, बलद्वाड़ा की अन्य बंदियों ने पिटाई कर दी।वार्डन के अनुसार, 19 मई को जेल परिसर में बंदी सन्नी पर अचानक हमला कर दिया।
हमला करने वालों में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी पुत्र सुरेंद्र निवासी जाहड़ी, मंजीत नड्डा पुत्र नंद लाल, रोहित पुत्र गुरपाल, कुलदीप पुत्र बिजेंद्र, बंबर ठाकुर गोलीकांड का शूटर बॉबी, शूटर अजय, शूटर सागर, नरेश पुत्र प्रेम लाल, शशिकांत पुत्र प्रेम लाल, रोहित पुत्र नरेंद्र शामिल हैं। पुलिस ने वार्डन की शिकायत पर थाना सदर में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि जेल वार्डन की शिकायत पर थाना सदर में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है, जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई है। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments