20 करोड़ से बनेगा ऑल वेदर रिंक
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
आइस स्केटिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। मनाली में 12 महीने स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। मनाली में हिडिंबा मंदिर मार्ग पर आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जाएगा। आइस स्केटिंग रिंक आधुनिक तकनीक से ऑल वेदर प्रणाली से बनेगा।
शिमला के बाद मनाली में प्रदेश का इस तरह का दूसरा रिंक बनेगा। इसमे सालभर स्केटिंग के लिए आइस जमी रहेगी। आइस स्केटिंग रिंक से न केवल खेल प्रेमियों को फायदा मिलेगा बल्कि पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए भी यह मील पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मनाली में आइस स्केटिंग रिंक बनाने कि घोषणा की है।पर्यटन विभाग ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू किया। अब इसके लिए साइट फाइनल कर दी गई है। पर्यटन विभाग की माने तो हिडिंबा मंदिर मार्ग पर बने पर्यटन निगम के हिडिंबा कोटेज की जगह पर आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जाएगा।
इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। खास यह है कि आइस स्केटिंग रिंक आल वेदर प्रणाली में बनेगा। इसमें ऐसी आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे गर्मी के मौसम में भी स्केटिंग के लिए बर्फ जमेगी। आइस स्केटिंग रिंक बनने से युवाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा रिंक बनने से मनाली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इस पर लगभग 20 करोड़ खर्च होंगे और डीपीआर तैयार कर ली गई है। जल्द इसके टेंडर करवाए जाएंगे।
0 Comments