Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में

                  14 दिसंबर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। 

मार्च 2024 में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी के पौने दो साल बाद एचपीसीए को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी को अवसर मिला है। इस बार आईपीएल के तीन मैच धर्मशाला में थे। जिसमें एक मैच ही पूरा हो पाया और एक मैच बीच में ही रोकना पड़ा। एक मैच हवाई अड्डा बंद होने के चलते अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी भी छा गई है।धर्मशाला स्टेडियम को अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की मेजबानी का मौका मिल चुका है। 


इनमें एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया। इससे पहले धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका तीन बार मैच खेलने आई, जिसमें एक टी-20 मैच खेल चुकी है, जबकि एक टी-20 और एक वनडे बारिश के कारण नहीं हो पाया था। अब दक्षिण अफ्रीका चौथी बार आएगी। दो अक्तूबर 2015 को धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते आईपीएल मैच बीच में ही रोकना पड़ा है। अब क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला में दिसंबर में टी-20 मैच देखने का मौका मिलेगा। यह मैच 14 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री ने सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त