सेना के सभी अंगों और केंद्रीय नेतृत्व का आभार
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। हमारी बहादुर सेनाओं ने पाकिस्तान के ईंट का जवाब पत्थर से और गोली का जवाब गोले से दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हमारे देश की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता और सेनाओं की लंबे समय से की गई तैयारियों का प्रतिफल है।शुक्रवार को जारी बयान में नेता विपक्ष ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारने वाली भारतीय सेना ने कंधार अपहरण कांड का भी बदला लिया और मुंबई में हुए 26/11 के हमले की प्लानिंग के दोषी रऊफ अजहर को उसके परिवार के साथ ढेर कर दिया।
प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाया था कि भारत और भारतवासियों के हर गुनाहगार को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे और सबका हिसाब करेंगे। अब वक्त आ गया है। भारत द्वारा आतंक के आकाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। उन्होंने आतंक की फैक्ट्री पर कड़ा प्रहार करने के लिए देश की सेना के सभी अंगों और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पाकिस्तान को धूल चटाने में जिन रक्षा उपकरणों का इस्तेमाल हुआ है, उनमें से ज्यादातर भारत में बनाए गए थे।
0 Comments