Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2,809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा से हाईटेक बनेंगे

                                बीएसएनएल की ओर से डीजीएम राजकुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल के 2,809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा से हाईटेक बनेंगे। स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बीच सोमवार को महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ।

 समग्र शिक्षा की ओर से राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और बीएसएनएल की ओर से डीजीएम राजकुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।समझौते के तहत ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) तकनीक के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। राजेश शर्मा ने समझौते को स्कूली शिक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से स्कूलों में आईसीटी, आईटी तथा स्मार्ट क्लास जैसे डिजिटल नवाचारों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। इस पहल के तहत राज्य के 2,809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है। 


इनमें से लगभग एक हजार स्कूल पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब उनकी मौजूदा कनेक्टिविटी को भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट से अपग्रेड किया जाएगा। केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्रालय और संचार मंत्रालय इस योजना को सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (भारत फाइबर) की ओर से ब्रॉडबैंड की स्थापना और कनेक्टिविटी की लागत वहन की जाएगी, जबकि मासिक उपयोग शुल्क केंद्र सरकार की ओर से कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में फिलहाल इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अगले कुछ महीनों में वहां भी इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर स्कूली शिक्षा निदेशक आशीष कोहली भी मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments