पहली बार मिलेगी पेंशन, जिला कल्याण विभाग ने शिमला भेजी बजट की डिमांड
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
कांगड़ा जिले में इस बार 3051 और लोग पहली बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ेंगे। वर्तमान में जिलाभर में 1,76, 295 लोग सामाजिक सुरक्षा के तहत विधवा, बुढापा, दिव्यांग सहित अन्य योजनाओं के सहारे जीवनयापन कर रहे हैं।
जिला कल्याण विभाग की ओर से जिलाभर में पेंशनरों को पेंशन देने के लिए बजट की डिमांड शिमला भेज दी गई है। इस बार विभाग की ओर से 79,89,32,550 रुपये की डिमांड भेजी गई है। इस राशि से जिला में 1,79,364 लोगों को लाभ दिया जाएगा, जिसमें 3051 नए लोग शामिल हैं। जिन्हें पहली बार पेंशन योजनाओं से जोडा़ जाएगा।इससे पहले जिलाभर के लोगों को मार्च माह में पेंशन मिली थी। पिछली बार निदेशालय से समय पर पेंशन की राशि जारी न होने के चलते पेंशनरों में काफी रोष देखा गया था।
इस बार भी डिमांड भेज दी गई है । बजट आने के बाद पेंशन उनके खातों में डाल दी जाएगी। इसके अलावा वर्तमान में जिले में 372 लोगों के मामले पेंडिंग चल रहे हैं। जिन्हें अगली बार पेंशन योजनाओं से जोडा़ जाएगा। अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर ने बताया कि इस बार जिले में 3051 नए पेंशनरों की सूची सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोडऩे के लिए भेजी है। साथ ही बजट की डिमांड भी की गई है, बजट आते ही पेंशनरों को पेंशन वितरित कर दी जाएगी।
0 Comments