हिमाचल सरकार को नए डीजीपी की तलाश
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
विमल नेगी मामले को लेकर चल रही कशमश के बीच हिमाचल प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक की तलाश शुरू हो गई है। मौजूदा डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा का कार्यकाल चार दिन बाद 31 मई को खत्म हो रहा है।
प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार को तीन अधिकारियों के नाम का पैनल बना कर यूपीएसई को भेजना होगा। यूपीएसई अधिकारियों की पात्रता का आकलन कर नए डीजीपी को लेकर सुझाव देगी।सूत्रों का कहना है कि अब तक 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी का नाम सबसे आगे चल रहा है। मौजूदा समय में नेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें दिल्ली से हिमाचल आने का न्योता दिया गया है। इनके अलावा आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग का नाम भी डीजीपी की दौड़ में चल रहा है।
डीजी विजिलेंस अशोक तिवारी और आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं। श्याम भगत नेगी 1990 बैच के अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। अनुराग गर्ग 1993 बैच के अधिकारी हैं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह 31 जुलाई 2027 को सेवानिवृत्त होंगे। अशोक तिवारी 1993 बैच के अधिकारी हैं, डीजी विजिलेंस के रूप में तैनात हैं। वह 30 नवंबर 2029 को सेवानिवृत्त होंगे। सतवंत अटवाल 1996 बैच की अधिकारी हैं और प्रभारी गृहरक्षक हैं। वह 31 अगस्त 2031 को रिटायर होगी।
0 Comments