Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क सुविधा से जुड़ेंगी प्रदेश की 637 बस्तियां

                                                            विक्रमादित्य ने नई दिल्ली में उठाया मामला

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान से मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से पीएमजीएसवाई-4 में शामिल करने के लिए सत्यापन के दृष्टिगत लंबित 637 बस्तियों की सड़कों को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज्य में 57 फीसदी सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित की गई हैं और इन सड़कों के रखरखाव पर प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके बावजूद राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत अधिक धन की आवश्यकता है। उन्होंने सड़कों के रखरखाव के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की भी मांग की।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएमजीएसवाई-1 के तहत निर्मित तीन सड़कों के उन्नयन करने की आवश्यकता है। इन सड़कों कोे पीएमजीएसवाई-4 में जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई-3 के तहत सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने और पीएमजीएसवाई-1 के तहत डोडरा-क्वार और बड़ा भंगाल क्षेत्र की चार सड़क परियोजनाओं के कार्य को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाने की अनुमति देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। केंद्रीय विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।




Post a Comment

0 Comments

एम्स बिलासपुर में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की सभी प्रमुख सेवाएं अब सक्रिय