Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संजय कुमार ने लहराया तिरंगा 8,485 मीटर ऊंची माउंट मकालू चोटी पर

                              वर्तमान में संजय कुमार सहायक कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में सेवारत हैं

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने नेपाल स्थित विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू 8,485 मीटर पर सफल आरोहण कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

 वर्तमान में संजय कुमार सहायक कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में सेवारत हैं। हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की कंज्याण पंचायत के रहने वाले संजय के परिजनों और ग्रामीणों में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। आईटीबीपी की ओर से वर्ष 2025 के दौरान नेपाल स्थित माउंट मकालू 8485 मीटर एवं माउंट अन्नपूर्णा 8091 मीटर के लिए बल स्तरीय पर्वतारोहण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में माउंट मकालु के दल के लिए सहायक कमांडेंट संजय कुमार को दल उप नेता नियुक्त किया गया था।


इस अभियान के लिए आईटीबीपी की पर्वतारोहण टीम बीते 22 मार्च को दिल्ली मुख्यालय से नेपाल के लिए रवाना हुई और 27 मार्च को काठमांडू से मकालु क्षेत्र की ओर रवाना हुई।  विकट परिस्थितियों में सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने अपनी पांच सदस्यीय टीम के साथ मिलकर 19 अप्रैल को प्रातः 8:15 बजे शिखर पर पहुंचकर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को गौरवान्वित किया। इस सफलता के साथ आईटीबीपी भारत का प्रथम सशस्त्र सैनिक पुलिस बल बन गया है, जिसने माउंट मकालु का सफल आरोहण किया है। इस अभियान की फ्लैग इन सेरेमनी 14 मई को दिल्ली में की गई। इस दौरान केंद्रीय मूह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की है।




Post a Comment

0 Comments

ऑनलाइन आवेदन करते वक्त गलत श्रेणी भरने पर याचिकाकर्ता को राहत