Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गैस सिलिंडर में आग लगने से स्लेटपोश कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा

                                           गैस सिलिंडर में आग लगने से स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

उपमंडल के धरेड गांव के एक घर में गैस सिलिंडर में आग लगने से स्लेटपोश कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा है। बुधवार सुबह 09:00 बजे के करीब गैस सिलिंडर में आग लगने से कच्चे घर में आग फैल गई और तीन कमरों को नुकसान पहुंचा है।

गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना में पीड़ित रोशन लाल के बर्तन, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया और घर की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।वहीं, गांव में छोटे रास्ते होने से दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। गैस सिलिंडर विस्फोट की गंभीर घटना की सूचना मिलने पर विधायक किशोरी लाल ने एसडीएम देवी चंद ठाकुर के साथ घटनास्थल का दौरा किया।


 विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की फौरी राहत भी प्रदान की।उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत एवं मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन की ओर से मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा घटना की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। 




Post a Comment

0 Comments

पाठशाला बैजनाथ में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन