बलदून गांव का कुछ हिस्सा मर्ज
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
नूरपुर शहर से सटे बलदून गांव के कुछ क्षेत्र को नूरपुर नगर परिषद में शामिल किया गया है। इस बाबत शहरी विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके चलते बलदून गांव के कुछ एरिया को नूरपुर नगर परिषद के तीन वार्ड में मर्ज किया गया है।
हालांकि, इस क्षेत्र के नगर परिषद में शामिल होने से शहर की आबादी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार खज्जन ग्राम पंचायत के तहत गेही पटवार वृत के 443:24, 451/24, 454/24, 258 से 269, 404/273/1, 408/275/1,276, 278, 281, 289 से 293, 420/351, 356, 357, 422/358, 359 से 380, 503/383, 504/383 खसरा नंबरों को नूरपुर नगर परिषद में शामिल किया गया है।
इस बाबत शहरी विकास विभाग की ओर से 18 मार्च को राजपत्र (गजट) के माध्यम से आक्षेप आमंत्रित किए गए थे। विभाग को नियत अवधि के दौरान कोई भी आक्षेप या सुझाव नहीं मिलने पर उपरोक्त एरिया को नूरपुर नगर परिषद में मर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।उधर, नूरपुर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि उक्त गांव का कुछ हिस्सा (क्षेत्र) नगर परिषद में शामिल किया गया है। इससे मतदाताओं और निवासियों की संख्या में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
0 Comments