नवीन की मौ@त की खबर सुनने के बाद परिवार हुआ बेसुध
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
भारतीय सेना में अग्निवीर तैनात कांगड़ा जिले के हलूं गांव निवासी नवीन कुमार (25) कारगिल के द्रास सेक्टर में बलिदान हो गए।
मंगलवार मध्यरात्रि नवीन जब ड्यूटी पर तैनात थे, तब वहां भूस्खलन हुआ और वह उसकी चपेट में आ गए। बुधवार सुबह नवीन की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार बेसुध हो गया। जवान नवीन परिवार का इकलौता बेटा था। बहन की शादी हो चुकी है। नवीन की मौत का समाचार मिलने के बाद उनके घर पर परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान माता, बहन, दादा, दादी का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक थुरल पंचायत के गांव हलूं निवासी अग्निवीर नवीन कुमार (25) पुत्र राजमल कारगिल के द्रास सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। नवीन के पिता भी 13 जैक में हवलदार सेवानिवृत्त हुए थे, जिनका पांच वर्ष पहले देहांत हो चुका है।
परिवार में माता अजुध्या देवी, दादा भूमी राम, दादी चंपा देवी, चाचा अशोक कुमार, चाची मंजू देवी, बहन शिवानी और बहनोई मुनीष कुमार आदि हैं। नवीन कुमार ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुरल से पास की थी। ग्रेजुएशन करने के लिए विक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर में दाखिला लिया और इसी दौरान दिसंबर 2022 को सेना में भर्ती हुए थे। जनवरी 2023 को अग्निवीर भर्ती हुए नवीन ने जबलपुर में प्रशिक्षण लिया और 13 जैक में कारगिल के द्रास सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात हुए। थुरल पंचायत की प्रधान वंदना कायस्थ ने बताया कि नवीन कुमार का पार्थिव देह वीरवार को पैतृक गांव में पहुंचेगी। वीरवार को पैतृक गांव हलूं में न्यूगल खड्ड के किनारे राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0 Comments