Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में लगातार बढ़ रहा है भालू का आंतक

                                                   सिरमौर के गांव में किसान पर भालू ने किया हमला

नाहन,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले घंडूरी गांव के एक किसान पर जंगली भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

40 वर्षीय लायक राम रविवार को अपने खेत के काम के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया।लायक राम कुछ समझ ही नहीं पाया और भालू ने उसके सिर से पांव तक लहुलुहान कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह नजदीकी गांव पहुंचा और वहां से मदद मांगी। परिवार वालों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।


वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी श्याम लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। स्थानीय निवासी धर्मपाल, रणदीप और सहीराम ने बताया कि यह रास्ता आम तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और खेतों में काम करने वालों द्वारा प्रयोग किया जाता है।लगातार हो रहे भालू हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि भालू को पकड़कर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि आगे किसी अन्य व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न हो।




Post a Comment

0 Comments

कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त