हांगकांग भेजने के नाम पर चार लाख की ठगी
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला हमीरपुर के नादौन से संबंध रखने वाले एक युवक ने समूर कलां के ढाबा संचालक पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर पीड़ित युवक ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी शिकायत में अमित कुमार निवासी नादौन, जिला हमीरपुर ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी पहचान दीपक कुमार और विक्की चंदेल से हुई, जो समूरकलां में ढाबा चलाने का काम करते हैं। अमित ने बताया कि विक्की चंदेल ने हांगकांग भेजने की एवज में चार लाख रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि बेरोजगार होने के बावजूद चार लाख रुपये इकट्ठा करके आरोपी को दिए। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से हांगकांग भेजने के बारे में पूछा तो आरोपी ने शिकायतकर्ता को कुछ दिन बैंकॉक में रहने और बाद में आगे भेजने की बात कही।
अमित ने बताया कि बैंकॉक में पहुंचने के बाद 10 दिन अपने खर्चे पर ही रहा। जब विक्की चंदेल से हांगकांग जाने को लेकर फोन पर बात की तो जल्द जाने का आश्वासन दिया। कई बार बात करने पर आरोपी ने सही जवाब नहीं दिया, ऐसे में अपने खर्चे पर भारत वापस आ गया। लौटने पर जब आरोपी से पैसे वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इतना ही नहीं बाद में शिकायतकर्ता का फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब भी वह अपने पैसे मांगता है तो आरोपी गाली गलौज करता है। अब शिकायतकर्ता का फोन उठाना बंद कर दिया है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। इसकी जांच के लिए सदर थाना प्रभारी को कहा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी।
0 Comments