Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ठेकेदारों की चेतावनी, भुगतान नहीं तो दफ्तरों में जड़ेंगे ताला

                          पांच दिनों के भीतर भुगतान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यालय पर ताला जड़ देंगे

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के ठेकेदारों में सरकार की ओर से पिछले दो वर्षों से भुगतान न होने को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। ठेकेदारों ने बैठक कर सरकार और लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। 

साथ ही चेतावनी दी कि पांच दिनों के भीतर भुगतान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यालय पर ताला जड़ देंगे।लंबित भुगतान के कारण परेशान ठेकेदार ने शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक में ठेकेदार विनय, उपेंद्र शर्मा और मोनू समकड़ियां ने कहा कि सरकार और विभाग पहले टेंडर जारी करते हैं, लेकिन काम पूरा होने के बाद भुगतान नहीं करते। इससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। कई ठेकेदारों ने अपनी जमा पूंजी भी खर्च कर दी है। मगर भुगतान न होने से घरों का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। 

कुछ ठेकेदार तो बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं दे पा रहे हैं।बैठक के बाद ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय फतेहपुर के बाहर बैठकर रोष प्रदर्शन भी किया। इसके बाद विभागीय अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। इसमें विभाग की टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि जब विभाग को पता है कि सरकार से पैसा नहीं आ रहा, तब भी टेंडर जारी किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब फतेहपुर के ठेकेदारों ने टेंडर भरने का बहिष्कार किया, तब विभाग ने उपमंडल से बाहर के ठेकेदारों से टेंडर फाइल करवा दिए। ठेकेदार यूनियन ने साफ कहा है कि पांच दिन के भीतर भुगतान न होने पर विभाग के कार्यालय पर ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

बंगाणा में सेब की फसल बनी किसानों की नई उम्मीद