नगरी में मेला चलेगा, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
फ्रेंड्स क्लब मेला कमेटी नगरी की ओर से यह निर्णय लिया कि तीन दिवसीय इंद्रूनाग मंदिर का मेला विधिवत रूप से 12 से 14 मई तक चलेगा।
मेला कमेटी प्रधान नरेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बार भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण हमारे कुछ जवान बलिदान हुए हैं, जिस कारण रात्रि में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। क्लब ने मेले में आए हुए दुकानदारों की रोजी-रोटी को लेकर भी यह निर्णय लिया है कि मेला दिन में चलता रहेगा और 14 तारीख को होने वाला महादंगल पूर्ण रूप से करवाया जाएगा। इसमें केवल हिमाचली पहलवानों को ही भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए सभी हिमाचली पहलवानों को अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का यही एकमात्र मेला है जहां पर आए हुए किसी भी छोटे-बड़े दुकानदार या झूले वाले से किसी भी तरह की पर्ची नहीं काटी जाती है।
0 Comments