80 डायलिसिस सेंटर का 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश के किडनी पीड़ित मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेशभर में किडनी के मरीजों का डायलिसिस कर रहे अस्पतालों को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पैसा जारी नहीं किया जा रहा है।
प्रदेशभर के 80 डायलिसिस सेंटर का 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।मंडी में जारी बयान में जयराम ने कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण डायलिसिस सेंटर चला रहे अस्पताल संचालक भी परेशान हैं। उन्होंने बार-बार सरकार को आगाह किया कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें डायलिसिस सेंटर बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कहा कि मुख्यमंत्री मरीजों पर रहम करें और डायलिसिस समेत इलाज से संबंधित सभी बकाया धनराशि का भी शीघ्र भुगतान करें।
सरकार की ओर से अभी भी हिमकेयर और आयुष्मान की लगभग 400 करोड़ रुपये की देनदारी है।जयराम ने कहा कि पिछले हफ्ते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश में सुजानपुर, बड़सर और शिमला के सुन्नी में तीन क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित किए जाने की स्वीकृति दी है। इसके लिए केंद्र 78 करोड़ रुपये देगा। इसके साथ ही केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सौ करोड़ को लागत से बने ईएसआईसी अस्पताल का लोकार्पण किया है।
0 Comments